शारदीय नवरात्रि : पहले दिन से करें ये चार उपाय , चमक जाएगी किस्मत !
credit:-google
शारदीय नवरात्रि का हिन्दू धर्म में काफी माना जाता है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है उसी दिन कलश स्थापना की जाएगी।
Credit:- google
कलश स्थापना
नवरात्रि के इन नौ दिनों में माँ के विभिन्न रूपों की पूजा की जाएगी। सबसे पहला दिन माँ शैलपुत्री का है ।
Credit::- google
पहले दिन
माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कुछ उपाय करने से माता की कृपा होती है। चलिए बातें है वे कौन से उपाय है।
Credit::- google
उपाय
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन घर में कलश की स्थापना होती है। इससे माँ दुर्गा का घर में आगमन होता है और इससे माँ बहुत खुश होती है।
Credit::- google
माँ का आना
कलश स्थापना के बाद अखंड ज्योत जलाएं ये आप पर निर्भर करता है या फिर वैसे ही दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प लें।
Credit::- getty image
व्रत का संकल्प लें
माता दुर्गा को हरसिंगार का फूल अति प्रिय है।
Credit::- google
कौन -सा फूल माँ को चढ़ाएं
घर के बगीचे में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं।
Credit::- google
तुलसी का पौधा
जिस घर में तुलसी और हरसिंगार का पौधा होते है उस घर में माँ लक्ष्मी और माँ दुर्गा की असनी कृपा प्राप्त होती है। उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
Credit::- google
लाभ
माता को गुड़हल का फूल बहुत अच्छा लगता है जो भी भक्त माँ को गुड़हल का फूल अर्पित करता है उसको मनवांछित फल मिलता है।
Credit::- google
गुड़हल का फूल
यह जानकारी सिर्फ धार्मिक ग्रंथों के अनुसार है। किसी भी जानकारी को माने से पहले अपने पंडितों से बात करें।