इस नवरात्रि पर माँ पालकी पर सवार होकर आ रही है , जानते है ये शुभ होगा या अशुभ

Credit:- google

इस साल की नवरात्रि3 अक्टूबर यानि इस गुरुवार से शुरू है इस नवरात्रि के माँ के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। 

Credit:- google

जब भी माँ का आगमन होता है तो माँ किसी न किसी वाहन पर सवार पर आती है। 

Credit:- google

पंडितों के अनुसार , इस बार माँ पालकी पर सवार होकर आ रही है। इसका मतलब है इस बार माँ की सवारी डोली होगी। 

Credit:- google

पंचांग के मुताबिक , इस बार की शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू है और इसका समापन दशहरा वाले दिन होगा यानी 12 अक्टूबर को होगा। 

Credit:- google

भागवत पुराण के मुताबिक , अगर नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार या फिर शुक्रवार के दिन हो तो इसका अर्थ है माँ पालकी पर सवार होकर आएंगी। 

Credit:- Getty image 

पंडितों के मुताबिक , माँ इस बार पालकी में आना अशुभ माना जा रहा है। 

Credit:- Getty image 

माँ का पालकी पर सवार होकर आना शुभ या अशुभ

ज्यादातर, नवरात्रि में माता की सवारी का ज्यादा महत्व होता है। देवी पुराण के मुताबिक ,  पालकी पर आने का मतलब है की देश में कुछ गलत होने के संकेत है। 

Credit:- google

पालकी पर माँ का सवार होकर आना देश -दुनिया में महामारी होने के संकेत मिलते है। 

Credit:- google