आपकी बदल जाएगी ज़िंदगी अपना ले ये आदतें , आज से कर लें चालो

credit:-Getty image

आजकल की ज़िंदगी में सभी लोग अपने करियर के पीछे ऐसे लगे हुए है जिसके कारण उनका लाइफस्टाइल ख़राब हो चुका है। लोगों ने बाहर की चीज़ खाकर अपनी हेल्थ को ख़राब कर रखा है। 

credit:-Getty image

कुछ अच्छी आदतें 

अमेरिकन सोसायटी फोर न्यूटिशन में पेश की गई रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग अपनी यंग उम्र में  हेल्दी चीज़ों को अपनी ज़िन्दगी में अपना लेता है भविष्य में उनकी में कोई भी बीमारी नहीं होती है। 

credit:-Getty image

            रिसर्च 

इस रिसर्च में बहुत से महिलाओं और पुरूषों से बात की। इस रेसेरच में पाया गया कि हेल्दी आदतों को अपनाने से महिलाएं 21 साल और पुरुष 24 साल ज्यादा जीते है।  चलिए जानते है क्या है वो आदतें जिन्हें अपनाने से आपकी उम्र और भी बढ़ जाती है। 

credit:-Getty image

जो लोग फिजिकली एक्टिव रहते है वे योग या कोई भी एक्टिविटी नहीं उनकी तुलना में ज्यादा फिट और  स्वस्थ रहते है। फिजिकली एक्टिव रहने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही मात्रा में होता है। 

credit:-Getty image

फिजिकली एक्टिव रहना

स्मोकिंग करने से आपके फेफड़ों पर काफी असर पड़ता है। इससे आपकी सेहत भी ख़राब हो सकती है। 

credit:-Getty image

         स्मोकिंग न करें 

स्ट्रेस भी आपके लिए बहुत ख़राब है क्योंकि इसका सीधा असर आपके शरीर पर पड़ता है। जितना हो सके कम- से -कम स्ट्रेस लें। 

credit:-Getty image

                 स्ट्रेस 

अगर आप अपने शरीर को आगे के लिए सही रखना चाहते हो तो अपनी डाइट में जरूर जोड़ें फलों और सब्जियों को शामिल करें। हरी सब्जियों में भरपूर मात्रा में विटामिन , जिंक ,एंटीऑक्सीडेंट होते है।  जो हमें अंदुरनी ताकत मिलती है और पाचन तंत्र को सही रखते है। 

credit:-Getty image

            हेल्दी डाइट 

शराब को ज्यादा पिने से किडनी और लिवर पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए शराब का सेवन न करें। 

credit:-Getty image

            अल्कोहल 

अपने शरीर को सही रखने के लिए बहुत जरूरी होती है अच्छी नींद, क्यूंकि इससे हमें एक नई ऊर्जा और स्ट्रेस भी कम होता है। 

credit:-Getty image

          अच्छी नींद 

जितना हो सकें उतने अपने फ्रेंड्स बनाए क्यूंकि उससे एक फयदा है कि जिंतना आप लोगों से मिलोगे  उतना उनसे बातें करोगे । जिससे आपका स्ट्रेस दूर होगा।

credit:-Getty image

          फ्रेंड कनेक्शन