2 दिन बाद शुरू होने वाले है नवरात्रि, इन 9 दिनों में भूलकर भी न करें ये गलती 2 दिन बाद शुरू होने वाले है नवरात्रि, इन 9 दिनों में भूलकर भी न करें ये गलती

credit:- Getty image

इस बार शारदीय नवरात्रि3 अक्टूबर से शुरू होने वाले है और समापन 12 अक्टूबर यानि विजयादशमी के दिन होगा। 

credit:- Getty image

इस बार माँ शेरावाली पालकी पर सवार होकर आ रही है। इस नवरात्रि सभी भक्त माँ शेरावाली के नाम का व्रत रखते है। 

credit:- Getty image

पंडितों के अनुसार इस शारदीय नवरात्रि में कुछ गलतियों से सावधान रहने की जरूरत है। चलिए बातें उन बातों के बारे में। 

credit:- Getty image

शारदीय नवरात्रि में अगर माँ शेरावाली की आराधना करनी है तो घर की अच्छे तरीके से सफाई करें और घर के मंदिर की भी सफाई करें। घर में किसी भी तरह की गंदगी नहीं रहनी चाहिए। 

credit:- Getty image

नवरात्रि वाले दिन घर में किसी भी तरह की पुरानी चीज़ें नहीं होनी चाहिए जैसे ख़राब मशीन , टूटी मूर्ति ,कोई टूटी शीशे की चीज़ नहीं होनी चाहिए। इन सब चीज़ों से घर में दुस्प्र्भाव पड़ता है। 

credit:- Getty image

इसके साथ - साथ अपने घर के मंदिर में एक माँ की छोटी -सी मूर्ति या चित्र रखें। 

credit:- Getty image

जो भी नवरात्रि वाले दिन माँ का सच्चे मन से रखता है उससे तामसिक भोजन से दूरी रखें।  आपको सिर्फ9 दिनों तक आपने घर का खाना खाएं। 

credit:- Getty image

माँ की पूजा करने से पहले स्नान करें और साफ- सुथरे कपड़े पहनें फिर माँ की पूजा - अर्चना करें। 

credit:- Getty image

इसके साथ माँ को चुन्नी और श्रृंगार चढ़ाएं फिर माँ को प्रसाद का भोग लगाएं। 

credit:- google

अगर आपका  मन इस नवरात्रि माँ के नाम की अखंड ज्योति जलाना चाहते है तो आपको इस पुरे नवरात्रि अखंडज्योति जला सकते  और उससे  कभी भी बुझने न दें।

credit:- google